फोन खोने पर भी वॉट्सऐप चैट और डेटा रहेगा सेफ…

फोन खोने पर भी वॉट्सऐप चैट और डेटा रहेगा सेफ…

जानें कैसे…

वॉट्सऐप आज दुनियाभर के 150 करोड़ यूजर्स के लिए प्राइमरी मेसेजिंग ऐप बन गया है। भारत में इसके 20 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स हैं। वॉट्सऐप चैटिंग, फोटो-विडियो शेयरिंग के साथ ही वॉइस और विडियो कॉलिंग जैसे शानदार फीचर उपलब्ध कराता है। इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन का होना जरूरी है। पर क्या कभी आपने सोचा है कि फोन खो जाने की स्थिति में आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट और डेटा को कैसे सेफ रखा जा सकता है?

इसमें कोई दो राय नहीं कि फोन खो जाने पर वॉट्सऐप डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है। वॉट्सऐप पर कई ऐसे चैट्स और मीडिया फाइल्स होते हैं जिन्हें यूजर्स संभाल कर रखते हैं, लेकिन फोन गुम हो जाने की स्थिति में इसके डिलीट हो जाने का डर बढ़ जाता है। इसीलिए आज हम आपको काम की कुछ ऐसे ट्रिक बताने रहे हैं जिनसे आप अपने वॉट्सऐप डेटा को हमेशा सेफ रख सकते हैं।

सिम कार्ड है जरूरी

सबसे पहले मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनी को फोन करके अपना सिम कार्ड लॉक करवा दें। सिम कार्ड ब्लॉक होने के बाद कोई आपके अकाउंट को वैरिफाइ नहीं कर पाएगा। वॉट्सऐप को बिना वैरिफिकेशन SMS या कॉल एक्टिवेट नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही जरूरी है नया सिम कार्ड लेना। फोन खो जाने के बाद अपने पुराने नंबर पर एक नया सिम कार्ड इशू करा लें। नंबर के ऐक्टिवेट होने के बाद नए फोन पर फिर से वॉट्सऐप मेसेंजर डाउनलोड और इंस्टॉल करें। यहां यह भी जानना जरूरी है कि वॉट्सऐप एक नंबर से एक ही जगह चलेगा।

ईमेल करें

अगर आप नए सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो वॉट्सऐप को ई-मेल लिखें। ईमेल में वॉट्सऐप को अकाउंट डीऐक्टिवेट करने को कहें। इसके साथ ही अपना वॉट्सऐप को अपना नंबर कंट्री कोड के साथ बताएं। जैसे अगर आपका नंबर भारत का है तो +91-XXXXXXXXXX फॉर्मैट में नंबर लिखें। भेजे जानें वाले ईमेल के सबजेक्ट लाइन में लॉस्ट/स्टोलेन लिखें।

पुरानी चैट वापस लाने के लिए करें ये काम

अपनी चैट वापस लाने के लिए गूगल ड्राइव, आईक्लाउड या वनड्राइव का इस्तेमाल करते हुए मेसेज का बैकअप लाएं।

आपके कॉन्टैक्ट भेज सकते हैं मेसेज

फोन गायब हो जाने के बावजूद भी आपके कॉन्टैक्ट आपको मेसेज भेज सकते हैं। रिसीव ना होने की स्थिति में मेसेज वॉट्सऐप पर 30 दिनों तक पेंडिंग रहते हैं। इसका फायदा यह होगा कि जब भी आप नए सिम कार्ड पर फिर से वॉट्सऐप ऐक्टिवेट करते ही आपको सारे मेसेज मिल जाएंगे। ये सर्विस ग्रुप और इंडिविजुअल दोनों चैट्स के लिए ही काम करती है।

डिलीट हो जाएगा आपका अकाउंट

वॉट्सऐप आपको अकाउंट ऐक्टिवेट कर पुराने मेसेजेस का बैकअप लेने के लिए 30 दिनों का समय देता है। अगर आप 30 दिनों के भीतर अपना अकाउंट एक्टिवेट नहीं करते हैं तो यह पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा।

कर सकते हैं वॉट्सऐप यूज

सिम कार्ड लॉक होने और फोन सर्विस डिसेबल होने पर भी वाई-फाई कनेक्शन पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। बशर्ते आपने अपने वॉट्सऐप को अकाउंट डिलीट करने की रिक्वेस्ट ना भेजी हो।

खोया फोन लोकेट नहीं करेगा वॉट्सऐप

वॉट्सऐप आपका खोया हुआ फोन लोकेट करने में मदद नहीं करता है। यानी, इसकी मदद से आप अपने खोए फोन की लोकेशन का पता नहीं लगा सकते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…