*चारपहिया वाहन के पेड़ से टकराने से 5 महिलाओं की मौत,*
*6 अन्य घायल*
*गरियाबंद।* छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रायपुर मार्ग पर चारपहिया वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा जाने से एक ही परिवार की पांच महिलाओं की मौत हो गई है और छह लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित ग्राम मालगांव के लोग अभनपुर के खट्टी गांव से एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होकर कल रात चार पहिया वाहन से लौट रहे थे।
इसी दौरान गरियाबंद आते समय वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया।
इस हादसे में एक ही परिवार की दुखियाबाई निषाद, केजा निषाद, पर्वत निषाद, जगोती निषाद और दुकाला निषाद की मृत्यु हो गई।
इस वाहन में सवार नौवीं कक्षा की छात्रा संजना निषाद सुरक्षित बची, जिन्होंने घटना की सूचना फोन के माध्यम से परिजनों को दी।
घायलों को इलाज के लिए राजिम अस्पताल भेजा गया है।