लॉकडाउन 2 और हफ्तों के लिए बढ़ा…
कुआलालंपुर, 12 जून। मलेशियाई सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के प्रसार को धीमी करने के मद्देनजर 28 जून तक दो और हफ्तों के लिए मौजूदा प्रतिबंधात्मकउपायों को बढ़ाने का फैसला लिया है। स्थानीय रक्षा मंत्री इस्माइल साबरी याकूब ने इसकी जानकारी दी। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोविड प्रतिबंधों के कार्यान्वयन का समन्वय करने वाले इस्माइल साबरी ने शुक्रवार को कहा कि दैनिक ताजा संक्रमणों की उच्च संख्या के कारण यह निर्णय लिया गया था। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, यह निर्णय दैनिक मामलों की संख्या को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो प्रतिदिन के हिसाब से अभी 5,000 से अधिक आ रहे हैं। कल (गुरुवार) नए मामलों की संख्या 6,871 थी। 1 जून से यहां राष्ट्रव्यापी तालाबंदी प्रभावी है, जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है और यह पहले 14 जून तक प्रभाव में रहने वाला था। मलेशिया में शुक्रवार को 6,849 नए मामले दर्ज किए गए और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 646,411 हो गई है। इस दौरान 84 मौतें दर्ज हुई हैं, जिन्हें शामिल करते हुए मरने वालों की संख्या अब 3,768 है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…