कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से सीसीआई को…

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से सीसीआई को…

अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ तत्काल जांच शुरू करने और एक नया प्रेस नोट जारी करने की मांग की…

उत्तर प्रदेश सहित देश भर के व्यापारी 14 जून से21 जून तक “ई-कॉमर्स शुद्धिकरण सप्ताह” मनाएंगे

प्रधानमंत्री ,वाणिज्य मंत्री, वित्त मंत्री को ईमेल के माध्यम से “ई-कॉमर्स शुद्धीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ई मेल भेजकर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट सहित अन्य विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर अंकुश लगाने की मांग करेंगे

सरकार के मंत्रियों एवं जिलाधिकारी को भी ज्ञापन देंगे

एफडीआई नीति के अनिवार्य प्रावधानों का उल्लंघन कर अनैतिक एवं अवैध गतिविधियों से विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां कर रही है व्यापार :संजय गुप्ता

एक समान स्तर का व्यापारिक प्रत्स्पर्धा का वातावरण बनाए रखने के लिए तत्काल कदम उठाए केंद्र सरकार :संजय गुप्ता

एक ओर परंपरागत व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है तथा दूसरी ओर विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों का व्यापार 300 गुना तक बढ़ गया है लॉकडाउन मे भी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के व्यापार का ग्राफ ऊपर की ओर ही गया ऐसे में परंपरागत व्यापारियों के माथे पर चिंता की स्वभाविक लकीर आ गई व्यापारियों ने एक बार फिर विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ लामबंद होने का मन बना लिया है कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के उत्तर प्रदेश के चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा केंद्र सरकार अमेजॉन फ्लिपकार्ट और अन्य विदेशी फंड प्राप्त ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा नीति और नियमों के निरंतर उल्लंघन को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए उन्होंने कहा कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों अमेजॉन इंक और फ्लिपकार्ट की याचिका जिसमें जांच को रोकने की मांग की गई थी को खारिज कर दिया है ऐसे में केंद्र सरकार को इन कंपनियों की जांच करते हुए इन पर अंकुश लगाना चाहिए

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया उत्तर प्रदेश सहित देश भर के व्यापारी आगामी सप्ताह 14 जून से 21 जून तक “ई-कॉमर्स शुद्धिकरण सप्ताह” के रूप में मनाएंगे, जिसके तहत देश के हजारों व्यापारी संगठन आगामी 16 जून को राज्य की सरकारों के मंत्रीगणों, सांसद ,विधायकों एवं जिला अधिकारी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम से एक ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें केंद्र सरकार से अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य विदेशी फंड प्राप्त अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा नीति और नियमों के निरंतर उल्लंघन को रोकने के लिए तत्काल कदम उठायें जाने की मांग की जाएगी।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान में लॉकडाउन के दौरान भी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण परंपरागत व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचा है यह विदेशी e-commerce कंपनियां नियम विरूद्ध व्यापार कर परंपरागत व्यापारियों को चोट पहुंचा रही हैं अब समय आ गया है कि इनके खिलाफ मजबूती से संघर्ष किया जाए
संजय गुप्ता ने बताया इसी सप्ताह के दौरान विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा सुनियोजित तरीके से परंपरागत व्यापारियों को समाप्त करने के षड्यंत्र के हमले से कारोबारी समुदाय को बचाने के लिए देश भर के व्यापारी संगठन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल को ई मेल के द्वारा ज्ञापन भी भेजेंगे।

संजय गुप्ता

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…