एचसीएल ने दिल्ली सरकार को 17 आयातित…

एचसीएल ने दिल्ली सरकार को 17 आयातित…

‘रेडी-टू-यूज’ ऑक्सीजन संयंत्र उपलब्ध कराए…

 

नई दिल्ली, 12 जून । आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने दिल्ली सरकार को 17 आयातित ऑक्सीजन संयंत्र उपलब्ध कराए हैं। ये बिल्कुल इस्तेमाल किए जाने के लिए स्थापित कर दिए गए हैं। कंपनी ने कहा कि इस ऑक्सीजन संयंत्रों के जरिये दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा और साथ ही इससे सरकार महामारी की किसी संभावित तीसरी लहर के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरलवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तथा एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नडार मल्होत्रा ने एक वर्चुअल समारोह में इन संयंत्रों का उद्घाटन किया। कंपनी ने बयान में कहा कि इन संयंत्रों का आयात फ्रांस से किया गया है। इन्हें दिल्ली के सात अस्पतालों में लगाया गया है। इन 17 संयंत्रों की सामूहिक क्षमता 7,300 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) की है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने दिल्ली सरकार को कुल 21 ऑक्सीजन संयंत्र उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई है। शेष चार संयंत्र भी दिल्ली आ चुके हैं। इन्हें अगले कुछ दिन में लगाया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….