सोशल मीडिया पर अभद्र और भड़काऊ टिप्पणी करने वाले…
दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…
इटावा:- जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में ट्विटर के माध्यम से जाति वर्ग विशेष के विरुद्ध अभद्र भाषा को प्रयोग कर आपत्तिजनक एवं भडकाऊ टिप्पणी करने वाला एक ऑडियो प्राप्त हुआ जिसमें प्रयुक्त अभद्र भाषा एवं टिप्पणियों से सामाजिक सौहार्द को बिगडने की प्रबल संभावना प्रतीत हो रही थी ।
सोशल मीडिया सेल द्वारा तत्काल ऑडियो के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को अवगत कराया गया । जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल कार्यवाही कराते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना को ऑडियो के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिये गये । वायरल ऑडियो के संबंध में थाना भरथना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना भरथना पर मुकदमा अपराध संख्या 178/21 धारा 504 506 295A भादवि व 66 आईटी एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 10-06-2021 को पंजीकृत अभियोग के संबंध में क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा उक्त वायरल ऑडियो से संबंध में इलैक्ट्रॉनिक/ सर्विलासं एवं मैनुअल माध्यमों से साक्ष्य संकलित किये गये । थाना भरथना पुलिस द्वारा संकलित साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 11.06.2021 को थाना जसवंतनगर क्षेत्रान्तर्गत नगला खुशहाली से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा वायरल आडियो के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा ऑडियों में की जा रही आपत्तिजनक एवं भडकाऊ भाषा के इस्तेमाल की बात स्वीकार की गई।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…