स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक्शनएड संस्था ने बढ़ाया कदम…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश एक्शनएड असोसिएशन द्वारा जनपद में पिछले कई वर्ष से असंगठित मजदूर ,बाल श्रम उन्मूलन ,मानव तस्करी के साथ साथ एक्शन द्वारा संचालित नई पहल परियोजना बच्चो के शिक्षा पर कार्य कर रही है कोविट 19 के इस महामारी के चलते आक्सीजन के आभाव में किसी मरीज़ की मौत न हो साथ ही स्वास्थ्य सुबिधाये बेहतर हो इसी क्रम में एक्शनएड की जिला समन्वयिका गुलिस्तान आरा ने बताया कि एक्शनएड द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को 75 पी पी ई किट 75 फेससील्ड 20 डिजिटल थर्मामीटर 20 प्लस ऑक्सिमिटर 10 इन्फ्रारेड् थरमामीटर और 100 N 95 मास्क उपलब्ध कराया गया जिसपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर पी भार्गव जीने एक्शनएड के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि एक्शनएड हर तरह से इस महामारी में आम जनमानस के सहयोग में लगा हुआ है तारिक़ अहमद ने बताया कि एक्शनएड की तरफ से अभी साप्ताहिक टीकाकरण जागरूकता अभियान व कोरोना से जंग अभी जारी है का पोस्टर लगाया गया साथ ही असहाय ,विधुवा ,विकलांग लोगो को चिन्हित कर सूखा राशन वितरण कियागया है।
संवाददाता मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…