कोरोना संक्रमण को रोकने जागरुकता अभियान में…

कोरोना संक्रमण को रोकने जागरुकता अभियान में…

लोकप्रिय चरित्र मोटू-पतलू का सहारा…

 

भोपाल, 11 जून। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आमजन का जागरुक होना जरुरी है, इसी क्रम में तरह-तरह के नवाचार किए जा रहे है। मध्य प्रदेश की राजधानी भेापाल में जागृति लाने के लिए बच्चों के बीच लोकप्रिय चरित्र मोटू और पतलू का सहारा लिया जा रहा है। जागृति के इस अभियान को एनएसएस, आवाज, यूनिसेफ और जिला प्रशासन ने मिलकर शुरू कराया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों के विशेष संदर्भ में यह अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान में बच्चों को लेकर बरती जाने वाली सावधानियां और बच्चों द्वारा अपने माता-पिता से की गई मार्मिक अपील शामिल है। जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने कहा, कोरोना को हराने के लिए जिला प्रशासन हर समय सक्रिय है। हम यह कोशिश कर रहे हैं कि तीसरी लहर से बच्चों को किसी भी तरह का नुकसान न हो, इसलिए यह एक केन्द्रित प्रयास किया जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….