सेंट लुसिया टेस्ट : एनगिदी और नॉत्र्जे ने…

सेंट लुसिया टेस्ट : एनगिदी और नॉत्र्जे ने…

विंडीज की पहली पारी 97 रन पर समेटी…

 

सेंट लुसिया, 11 जून । लुंगी एनगिदी (5/19) और एनरिच नॉत्र्जे (4/35) की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने यहां डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 97 रन पर समेट दी। दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में चार विकेट पर 128 रन बनाकर 31 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। स्टंप्स तक रैसी वान डेर डुसेन 104 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 34 और क्विंटन डी कॉक छह गेंदों पर चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से डेब्यू करने वाले जयडेन सिएलेस ने अबतक तीन विकेट लिए जबकि केमार रोच को एक विकेट मिला। इससे पहले, विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन एनगिदी और नॉत्र्जे ने शानदार गेंदबाजी कर उसे 100 रन से कम के स्कोर पर ढेर कर दिया। विंडीज की ओर से पहली पारी में जेसन होल्डर ने 20, कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 15, शाई होप ने 15, रहकीम कॉर्नवाल ने 13 और नक्रुमाह बोनर ने 10 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनगिदी और नॉत्र्जे के अलावा कैगिसो रबादा ने एक विकेट लिया। विंडीज को सस्ते में ऑलआउट करने के बाद उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और उसने कप्तान डीन एलगर (0) और कीगन पीटरसन (19) के विकेट जल्द ही गंवा दिए। इसके बाद एडन मारक्रम ने डुसैन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। मारक्रम हालांकि 110 गेंदों पर सात चौकों के सहारे 60 रन बनाकर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। नए बल्लेबाज के रूप में उतरे काइल वेरिने आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से छह रन बनाकर पवेलियन लौटे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….