*घर से लापता किशोरी का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला शव…..*
*माल-मलिहाबाद पुलिस घंटों उलझी रही सीमा विवाद में: परिजनों ने 3 युवकों पर लगाया हत्या का आरोप*
*आरोपी युवक हिरासत में, हो रही है पूछताछ*
*मृतक किशोरी अंजली रावत (फाइल फोटो)* 👆
*माल (लखनऊ)।* देर शाम घर से लापता हुयी नाबालिग युवती का शव दूसरे दिन संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता मिला। शव देखने के लिये मौके पर सैकड़ों की भीड़ एकत्रित हो गयी। शक के आधार पर मृतक की माँ शिव देवी ने 3 युवकों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
माल थाना क्षेत्र के ग्राम भभूतीखेड़ा निवासी राकेश रावत की नाबालिग पुत्री अंजली रावत (13 वर्षीय) बुधवार शाम करीब 7 बजे घर से लापता हो गयी थी। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिवारीजनों ने 112 हेल्पलाइन नम्बर पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी काफी खोजबीन की। दूसरे दिन आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर सत्यनरायन के बाग में आम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव लटका मिला।
परिजन पुत्री का शव देख रोने-बिलखने लगे, देखते ही देखते वहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। मौके पर पहुंची मलिहाबाद व माल पुलिस सीमा विवाद में काफी देर तक उलझी रही। आखिर में करीब 2 बजे मलिहाबाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।सनसनी खेज वारदात की खबर पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हृदेश कुमार ने मृतक युवती के पिता राकेश कुमार से घटना की जानकारी लेने के साथ ही मौके का निरीक्षण भी किया।
मृतका की मां ने मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुशभरी निवासी सचिन कुमार पर अपनी पुत्री की हत्या मारने का शक जाहिर किया है, जिस पर पुलिस सचिन व उसके दो अन्य साथियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार का कहना है किपोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी।
*पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,*