11 वर्ष की बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार…
कुशीनगर, 10 जून। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 11 वर्ष की बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच थाने की पुलिस टीमें लगाई गई हैं। यह टीमें गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि कक्षा पांच में पढ़ने वाली 11 वर्ष की यह छात्रा 30 मई की रात करीब आठ बजे शौच के लिए गांव के पश्चिम गई थी। वहां गांव के सात युवकों ने पकड़कर उसे पीटा था और चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसके बाद सड़क पर छोड़कर भाग गए थे। बालिका के परिजन रिश्तेदारी गए थे। चार दिन बाद घर पहुंचे तो पीड़िता ने अपने साथ गुजरी घटना बताई। उसके परिजन पहले तो लोकलाज के भय से शांत थे, लेकिन जब आरोपियों में से किसी ने इस कुकृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो सोमवार की रात थाने पहुंचकर एसओ को तहरीर दी। विशुनपुरा थाने के एसओ ने घटना जानने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। उनके निर्देश पर पुलिस ने सातों आरोपियों पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, एसी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की जानकारी होने पर देर रात एसपी सचिंद्र पटेल भी पहुंचे और पीड़िता के परिवारवालों से मिले। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशुनपुरा, कुबेरस्थान, सेवरही, तुर्कपट्टी, जटहां बाजार तथा बरवापट्टी थाने की पुलिस के साथ एसओजी को भी लगा दिया। पुलिस ने दो आरोपियों नूर मोहम्मद उर्फ लालू उम्र 23 वर्ष और नूरसेद उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। एसओ संजय कुमार ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है, शेष पांच की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी।
पत्रकार ममता तिवारी की रिपोर्ट…