कोरोना काल मे दयालु लोगो को बेजुबानों की भी चिन्ता…
लखनऊ:- एम आर एसपी सेवा समिति लखनऊ को रुचि सिंह के द्वारा सूचना मिले एक स्टेट dog फीमेल को आ कर देख लें, जोकि दो दिनों से भोजन ठीक से नही कर रही हैं। समिति की तरफ से पशु कल्याण अधिकारी व समिति के संयोजक प्रदीप कुमार पात्रा ने बंथरा से आकर रात 10 बजे इस डॉग का निरीक्षण व उपचार किया। इसको तेज बुखार व पैर के जाघ पर जख्म था, जोकि शायद की तार आदि से कट गया था, इसके दो बच्चे भी हैं।
रुचि सिंह प्रतिदिन अपने घर के आस पास के 10-12 डॉग्स को भोजन करती हैं, जिसके कारण इनके नजर में आया कि ये फीमेल डॉग कुछ तकलीफ में है तथा समय रहते उपचार कराया। इस कार्य मे समिति के कार्यकर्ता पवन सिंह , एल एस राणा, कु आदित्य, लोरीलाल व प्रवजीत सिंह थे, बाद में पात्रा जी के कहने पर पवन सिंह की बेटी कु सिमरन जीत ने इस बच्चे को/ फीमेल डॉग को अपने पास रख लिया, जिससे आगे भी इसका लगातार उपचार हो सके, जबतक ये पूर्ण रूप से ठीक न होजाये। रुचि सिंह ने इसके नसबन्दी के लिये भी चर्चा किया व जिम्मेदारी लिये।
प्रदीप कुमार पात्रा
8090099981
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…