सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज का मुख्य लेखाकार…
50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार…
श्रीगंगानगर, 08 जून । राजस्थान के बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज दोपहर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मुख्य लेखाकार कमल कुमार गोयल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।ब्यूरो सूत्रों के अनुसार श्री गोयल ने परिवादी से ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई का भुगतान करने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी।परिवादी ने इसकी शिकायत ब्यूरो में करने पर ब्यूरो टीम ने दोपहर में श्री गोयल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
रुपए भी उनकी जेब से बरामद कर लिए गए।
फर्म जगदंबा इंडस्ट्रीज के संचालक राजेश गोयल ने मुख्य लेखाकार द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।राजेश गोयल की फर्म ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को खाली ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की थी।इसके 63 लाख 50 हजार का भुगतान करवाने के बदले में मुख्य लेखाकार एक प्रतिशत के हिसाब से 64 हजार की रिश्वत मांग रहा था, लेकिन बाद में वह 50 हजार रुपए लेने पर सहमत हो गया।ब्यूरो टीम मुख्य लेखाकार के बीकानेर में नई शिवबाड़ी रोड पर चाणक्यनगर स्थित घर की तलाशी भी कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…