हिमाचल में गेहूं की खरीद रिकॉर्ड एक लाख क्विंटल…

हिमाचल में गेहूं की खरीद रिकॉर्ड एक लाख क्विंटल…

 

 

शिमला, 07 जून । कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस रबी सीजन में रिकॉर्ड 100,657 क्विंटल गेहूं की खरीद की है। उन्होंने कहा कि अभी खरीद जारी है। राज्य ने भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से 12,500 मीट्रिक टन की खरीद का लक्ष्य रखा है। पिछले साल की खरीद 31,295 क्विंटल थी। कंवर ने कहा, इस साल गेहूं की खरीद पिछले साल की तुलना में 3.2 गुना या 221 फीसदी (69,362 क्विंटल) अधिक है। उन्होंने कहा कि पांच जिलों में – सिरमौर जिले के पांवटा साहिब और काला अंब, ऊना जिले के हरोली और तकराला, कांगड़ा जिले के फतेहपुर और ठाकुरद्वारा, बिलासपुर जिले के पट्टा घुमारवीं और सोलन जिले के नालागढ़ में आठ खरीद केंद्र खोले गए हैं। ऊना जिले में सबसे अधिक 30,520 क्विंटल, सिरमौर जिले में 29,839 क्विंटल, कांगड़ा में 27,270 क्विंटल, सोलन में 12,599 क्विंटल और बिलासपुर जिले में 427 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई। रबी का विपणन सीजन अप्रैल में शुरू होता है लेकिन अधिकांश खरीद जून तक पूरी हो जाती है। न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,975 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं उपार्जन से कुल 2,447 किसान लाभान्वित हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि मानसून के मौसम पर निर्भर है और यह राज्य की 69 प्रतिशत आबादी को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….