*महिला से 53 करोड़ रूपये मूल्य की हेरोइन बरामद*
*हैदराबाद, 06 जून।* तेलंगाना में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने रविवार को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांबिया से आयी महिला यात्री के पास से 53 करोड़ रूपये के अनुमानित मूल्य की आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद किया।
डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि जांबिया की महिला मकुम्बा केरोल दुबई से कतर फ्लाइट से यहां पहुंची थी। हवाई अड्डे पर जांच के दौरान उसके पास से हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया।
नशीले पदार्थ की तस्करी का प्रयास कर रही महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्हाेंने बताया कि विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।