हैरान कर देने वाला मामला
HIV संक्रमित महिला को 216 दिनों तक रहा कोरोना,
32 बार बदल चुका है स्वरूप
लॉस एंजिलिस। पूरी दुनिया पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामारी के संकट से जूझ रही है। हर देश के वैज्ञानिक इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि आखिर कोरोना वायरस इतनी तेजी से अपना स्वरूप कैसे बदल रहा है।कोरोना के साथ चल रही इस जंग के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है
दक्षिण अफ्रीका में एचआईवी संक्रमित महीला पिछले 216 दिनों से कोरोना संक्रमित है,यहां पर सबसे खतरनाक बात ये है कि महिला के शरीर में कोरोना वायरस 32 बार अपना स्वरूप बदल चुका है।महिला पर हुए कोरोना हमले की जानकारी ‘मेडआरएक्स-4 जर्नल’ में प्री-प्रिंट के रूप में प्रकाशित की गई है।
डरबन स्थित क्वाजूलू-नेटल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि एचआईवी संक्रमित महिला के शरीर में 13 म्यूटेशन (जेनेटिक उत्परिवर्तन) स्पाइक प्रोटीन में देखे गए है,ये वही प्रोटीन है जो कोरोना वायरस को प्रतिरोधक तंत्र में हमले करने से रोकता है। शोध के मुताबिक महिला के शरीर में कोरोना वायरस ने 32 बार अपना स्वरूप बदला। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि महिला में मौजूद म्यूटेशन का प्रसार अन्य लोगों में हुआ है या नहीं।