खनन फण्ड का उपयोग कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु…
अंतिम उपाय – डॉ० रोशन जैकब…
लखनऊ 04 जून। निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश, डॉ ०रोशन जैकब ने बताया मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु परीक्षण ,स्क्रीनिंग और उपकरणों की खरीद/ स्थापना हेतु शिथिलीकरण प्रदान किया गया है।
डॉ० रोशन जैकब ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कोविड-19 के आगामी संभावित संक्रमण की स्थिति में उपचार की तैयारी स्वरूप जनपदों में वित्तीय वर्ष 2020- 21 (31मार्च 2021 तक) की डी०एम० एफ० मद में जमा धनराशि के अधिकतम 30% की धनराशि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना ,अस्पतालों की ऑक्सीजन पाइप लाइन से संबंधित काम ,नवीन चिकित्सालय भवनों के निर्माण तथा जनपद के राजकीय चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में जीवन रक्षक उपकरणों यथा
Bi Pap इत्यादि का क्रय अन्य स्रोतों से धनराशि उपलब्ध न होने की स्थिति में किया जाए।
डा० जैकब ने इस आशय के निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को परिपत्र भेजते हुए दिए हैं और जारी दिशा निर्देशों में जिला अधिकारियों से अपेक्षा की है कि इस सम्बन्ध मे शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…