विद्युत विभाग व पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने वाले ग्राम प्रधान समेत तीन गिरफ्तार…
एसडीओ ने अभद्रता करने वालों के खिलाफ दर्ज करा था मुकदमा…
नगराम नगराम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम समेसी बाजार की नंदलाल मार्केट के सामने हाई वोल्टेज विद्युत का तार स्पार्किंग करते हुए तार टूट कर गिर गया ग्राम पंचायत उतरावा के रमपुरा निवासी रतिपाल जो नवीन मेडिकल स्टोर के सामने मोटरसाइकिल खडी कर दवा ले रहे थे हाई वोल्टेज तार गिरने से मोटरसाइकिल में आग लग गयी आसपास के दुकानदार व स्थानीय ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया राहगीरों की सूचना पर विद्युत सप्लाई कर्मचारियों द्वारा बंद की गई, कुछ ही देर बाद विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचे, विद्युत कर्मियों से क्षेत्रीय ग्रामीण नोकझोंक करने लगे सूचना पर नगराम पुलिस मौके पर पहुंची मामले को शान्त कराया तथा विद्युत विभाग द्वारा मोटरसाइकिल बनवाने हेतु एजेंसी ले जाया गया सूचना पाकर ग्राम प्रधान उतरावा भोलानाथ, भारतीय किसान यूनियन के नेता मौके पर पहुंचे जिसमे अजीत पुत्र सत्यदेव वर्मा द्वारा विद्युत लाइन न जोड़ने को लेकर विद्युत कर्मचारी व पुलिस से नोकझोंक के साथ हाथापाई हो गयी जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर विद्युत विभाग व पुलिस से दुर्व्यवहार करने व मार्ग जाम करने सहित अन्य धाराओ में ग्राम प्रधान उत्तरावा भोलानाथ अजीत वर्मा व ओमप्रकाश के विरुद्ध SDO श्री विशाल कुमार त्रिपाठी की लिखित सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया । प्रभारी निरीक्षक नगराम ने बताया कि बिजली विभाग की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…