महिला ने विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाया…
गर्भपात कराने का दबाव डाल रहे, प्राथमिकी दर्ज…
शिलांग। मेघालय में सत्तारूढ़ एनपीपी के विधायक थॉमस संगमा के खिलाफ शादी का झांसा देकर एक महिला से बलात्कार के आरोप में पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिल्वेस्टर नोंगटिंगर ने कहा कि शिकायत के अनुसार तीन महीने पहले महिला के दोस्त बने संगमा अब उसपर गर्भपात कराने का दबाव डाल रहे हैं। एसपी ने कहा कि महिला ने आरोपी विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और राज्य पुलिस की सुरक्षा देने की मांग की है। नोंगटिंगर ने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि वह जानती थी कि उत्तरी तुरा क्षेत्र से विधायक संगमा विवाहित हैं, लेकिन फिर भी उसने संबंध बनाए क्योंकि विधायक ने अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का वादा किया था। थॉमस संगमा मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के मुख्य सलाहकार भी हैं। शिकायत में कहा गया है कि पहले भी उसने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पूर्व सांसद संगमा के दबाव में आकर उसे वापस ले लिया था। एसपी ने कहा, ”हमने एक जून के इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की। मामले की जांच जारी है।” विपक्षी दल कांग्रेस की नेता तथा राज्य विधानसभा महिला सशक्तिकरण समिति की अध्यक्ष अंपारीन लिंगदोह ने थॉमस पर निशाना साधते हुए विधानसभा अध्यक्ष मेतबाह लिंगदोह को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने आरोपी विधायक को सदन की सभी समितियों से बर्खास्त करने की अपील की है। उन्होंने लिखा, ”यौन उत्पीड़न के आरोप काफी निराशाजनक हैं…विधानसभा महिला सशक्तिकरण समिति की अध्यक्ष होने के नाते, मैं यह सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं कि दोनों पक्ष, विशेषकर महिला न्याय से वंचित न रहे।” थॉमस संगमा का पक्ष जानने की कोशिश की गई, किंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…