आपत्तिजनक हालत में मिला युगल…
प्रेमी की सरेराह बेल्ट से हुई जमकर धुनाई…
युवती फरार…
प्रतापगढ़, 03 जून। खंडहर में तब्दील एक मकान में आपत्तिजनक हालत में प्रेमी युगल पकड़ा गया। मोहल्ले के लोगों ने आरोपित युवक की जमकर धुनाई की। पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है। नगर क्षेत्र में जीआईसी से पल्टन बाजार को जाने वाली गली में गुरुवार दोपहर खंडहर में तब्दील एक मकान में एक प्रेमी जोड़ा मौजूद था। मोहल्ले के लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा तो पकड़ने की कोशिश की, लेकिन युवती भाग निकली। युवकों ने आरोपित को दबोच कर उसे जमकर पीटा। सरेराह दौड़ाकर बेल्ट से मारा। हालांकि पिटाई के दौरान आरोपित युवक भी भाग निकला।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…