02 जून को होगी मुरादाबाद, बरेली, मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल की खरीफ उत्पादकता गोष्ठी…
लखनऊ 01 जून। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ अभियान-2021 के अन्तर्गत अधिक फसल उत्पादन की दृष्टि से मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठियों के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत मुरादाबाद, बरेली, मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल की खरफ उत्पादकता गोष्ठी कल 02 जून को जनपद मेरठ में आयोजित की जायेगी। खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन कृषि उत्पादन आयुक्त, आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
यह जानकारी विशेष सचिव कृषि, बृजराज सिंह यादव ने देते हुये बताया कि इस सम्बन्ध में कृषि विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं। श्री यादव ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मण्डलों में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। श्री यादव ने बताया कि जारी निर्देश में कहा गया है कि खरीफ गोष्ठी में कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक, विशेषज्ञ तथा सीमित संख्या में प्रगतिशील किसानों को भी सम्मिलित किया जाए। सम्बन्धित मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहेंगे एवं गोष्ठी में सीमित संख्या में प्रगतिशील किसानों को भी रखा जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…