जफरयाब जिलानी स्वस्थ, अस्पताल से छुट्टी…
लखनऊ, 01 जून। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी को स्वस्थ होने पर मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिलानी 13 दिन से मेदान्ता अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों ने 21 मई को जफरयाब जिलानी का सफल ऑपरेशन कर दिमाग में जम गए खून के थक्के को निकाला गया था। उनकी सेहत में तेजी से सुधार हुआ। मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी 20 मई की शाम घर में अचानक गिर गए थे। जिसकी वजह से उनके सिर में गम्भीर चोट लग गई थी। परिजनों ने शहीद पथ स्थित मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।जांच में पता चला कि उनके दिमाग के अगले हिस्से में खून का थक्का जम गया था।
संवाददाता मतीन अहमद की रिपोर्ट…