लोगों को भा रहा बॉलीवुड से प्रेरित कार्टून नेटवर्क का नया शो ‘दबंग-द एनिमेटेड सीरीज’…

लोगों को भा रहा बॉलीवुड से प्रेरित कार्टून नेटवर्क का नया शो ‘दबंग-द एनिमेटेड सीरीज’…

 

मुंबई, 01 जून। बच्चों का पसंदीदा चैनल कार्टून नेटवर्क अपने नए शो ‘दबंग-द एनिमेटेड सीरीज’ को लेकर चर्चा में है। यह शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस सुपर-कॉप फ्रैंचाइज़ के एनिमेटेड वर्जन का प्रीमियर 31 मई को हुआ। इस नवीनतम एक्शन-कॉमेडी शो ‘दबंग-द एनिमेटेड सीरीज’ दर्शकों के सबसे चहेते निडर सुपर-कॉप ‘चुलबुल पांडे ’ के नए एनिमेटेड अवतार को काफी सराहा जा रहा है। इसका प्रसारण 31 मई से हर रोज दोपहर 12 बजे होगा। वार्नर मीडिया और कॉसमॉस -माया के सहयोग से बनी इस सीरीज की खास बात यह है कि इसमें एक लोकप्रिय बॉलीवुड कैरेक्टर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और एक बच्चे के रूप में कैरेक्टर की फिर से कल्पना नहीं की गई है। बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध सुपर-कॉप फ्रैंचाइज़ में से एक से प्रेरित इस नये घरेलू आईपी को लॉन्च करते हुए कार्टून नेटवर्क हैशटैग थैंकयूफॉरबीइंगदबंग्ग अभियान भी शुरू कर रहा है। भारत की अजेय पुलिस का जश्न मनाने वाली अनूठी पहल के तौर पर हैशटैग थैंकयूफॉरबीइंगदबंग्ग देशभर के बच्चों को हमारे पुलिस बल और महामारी के दौरान उनके अतुलनीय प्रयासों के लिए हस्तलिखित नोट्स, वीडियो और संदेशों के माध्यम से आभार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। कार्टून नेटवर्क और पोगो के दक्षिण एशिया नेटवर्क प्रमुख अभिषेक दत्ता का कहना है- “बच्चों और उनके परिवार दोनों को यह शो पसंद आएगा! हमारी नई एनिमेटेड एक्शन-कॉमेडी बहुत मज़ेदार है और इसमें और देश के सबसे अलग पुलिस वाले के तौर पर चुलबुल पांडे का किरदार है। एक और अत्यधिक प्रॉमिसिंग प्रोजेक्ट के लिए कॉसमॉस -माया के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।हैशटैग थैंकयूफॉरबीइंगदबंग्ग अभियान के माध्यम से, हम इस अवसर को कोविड महामारी के दौरान पुलिस बल के निरंतर प्रयासों को पहचानने के लिए भी करना चाहते हैं। हम बच्चों और उनके माता-पिता को इस पहल में भाग लेने और अपना आभार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।” दबंग फिल्म के निर्माता और बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने कहा, “हम बच्चों के लिए एनिमेटेड अवतार में उनकी पसंदीदा एक्शन से भरपूर बॉलीवुड फ्रेंचाइज लाने के लिए कार्टून नेटवर्क और कॉसमॉस -माया से जुड़कर रोमांचित हैं। चुलबुल पांडे के साथ नई कहानियां बनाना हमारे लिए एक मजेदार यात्रा रही है। यह एक ऐसा कैरेक्टर है जिसे देश जानता है और प्यार करता है। कोरोना महामारी का समय चुनौतीपूर्ण रहा है। इस दौरान भारत की पुलिस ने कड़ी मेहनत की है, बहादुरी से काम किया है और समर्पण दिखाया है। इसके सम्मान के तौर पर कार्टून नेटवर्क की इस पहल में चुलबुल के साथ सबसे आगे रहकर हैशटैग थैंकयूफॉरबीइंगदबंग्ग से जुड़कर मुझे गर्व हो रहा है।” वहीं कार्टून नेटवर्क का यह नया शो ‘दबंग-द एनिमेटेड सीरीज’ अपने प्रीमियर के बाद से लगातार चर्चा में है।बता दे, कार्टून नेटवर्क के साथी चैनल पोगो पर होमग्रोन कॉमेडी शो ‘टीटू – हर जवाब का सवाल हु ’, ‘स्मैशिंग सिंमब्या ’ और ‘लंबूजी और टीन्गुजी ’ की शानदार सफलता के बाद कार्टून नेटवर्क का यह शो भी सफल शो में लाइन-अप हो गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….