बच्ची की नहीं निकाली गई आंख, लगी थी चोट-एसपी…
बाराबंकी। जनपद में नाबालिग बच्ची के साथ हुई हैवानियत पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद का बयान आया है। उन्होंने बताया कि तालाब में मिली मासूम बच्ची की आंख नहीं निकाली गयी है, बल्कि पहले से ही उसके आंख पर चोट थीं। शव को पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र स्थित नसीपुर गांव में सोमवार को तालाब में एक छह साल की मासूम बच्ची का शव मिला। पुलिस को पंचनामा करते समय यह ज्ञात हुआ कि लड़की के बाई आंख की तरफ चोट है, आंख निकालने जैसी कोई घटना नही हुई है।
एसपी ने बताया कि परिजनों ने गांव के ही युवक विजय पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। प्रथम दृष्टया इसमें गला दबा कर हत्या करने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…