35 निरीक्षकों को मिली पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति…

35 निरीक्षकों को मिली पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति…

 

लखनऊ, 31 मई । उत्तर प्रदेश पुलिस के 35 पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक (लिपिक वर्गीय) के पद पर प्रोन्नति दी गयी है।

 

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को बताया कि प्रोन्नति कोटे में अवधारित 35 रिक्तियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के 35 निरीक्षक (लिपिक वर्गीय) (गोपनीय, सहायक शाखा/आशुलिपिक रिपोर्टर शाखा) को पुलिस उपाधीक्षक (लिपिक वर्गीय) (गोपनीय, सहायक शाखा/आशुलिपिक रिपोर्टर शाखा) के पद पर प्रोन्नत किया गया है।

 

उन्होने बताया कि यह प्रोन्नतियां साधारण वेतनमान (15,600-39,100, ग्रेड-पे रूपये 5400, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-10, रु0 56,100-1,77,500) में की गयी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….