इस राज्य में लॉकडाउन आठ जून तक बढ़ा…
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी…
पटना, 31 मई। बिहार में एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट (आपदा प्रबंधन) की बैठक में इसका निर्णय किया गया। मुख्यमंत्री ने बैठक खत्म होने के तुरंत बाद ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। सीएम नीतीश ने ट्वीट करते हुए लिखा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह यानी आठ जून तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है। हालांकि, व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कहां-कहां छूट दी जाएगी इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक 1:00 बजे मुख्य सचिव द्वारा दी जाएगी। इससे पहले सीएम ने अपने मंत्रियों के साथ लॉकडाउन को लेकर चर्चा की। हालांकि, लगभग सभी मंत्री भी इस बात पर सहमत हैं कि कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। ऐसे में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर सहमति दी गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…