हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच पुलिसकर्मियों की मौत…
बोगोटा, 31 मई। कोलंबिया के बोलिवर के ग्रामीण इलाके में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। कोलंबियाई राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने यह जानकारी दी है। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “हमें दक्षिणी बोलिवर के कैंटागलो नगरपालिका में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कोलंबियाई पुलिस के पांच नायकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।” उन्होंने बताया कि पुलिस और सैन्य बलों का दक्षिणी बोलिवर के दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में बचाव अभियान जारी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…