*जब किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नही होगी*
*तब तक देश की प्रगति संभव नही है*
*मुरादाबाद:-* आज समाजवादी पार्टी महानगर की एक गोष्ठी कैम्प कार्यालय असालतपूरा पर संक्षेप में और बर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण जी के चित्र पर माल्यापर्णकर पुष्पाजंलि अर्पित की गई और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और किसानों की बदहाली पर रोष प्रकट करते हुए अन्नदाता के लिये हर सम्भव आन्दोलन का भरोसा जताया और किसान विरोधी बिलों की वापसी की मांग की ओर जनविरोधी नीतियों का विरोध किया गया कोरोना से मरने बालों को उचित मुआवजा की मांग की
महानगर अध्यक्ष हाजी मन्नू कुरेशी ने कहा आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा मजलूम के नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह साहब की पुण्यतिथि पर खेराजे अकीदत पेश करते हैं देश की जनता को याद करना चाहिए चौधरी साहब की कुर्बानी जो किसानों मजदूरों गरीब किया गया जनता को सोचना चाहिए
वरिष्ठ नेता सरताज आलम अंसारी ने कहा जो किसान आज बेहाल है बदहाल है जो राजधानी के बॉर्डर पर पड़ा है उनकी मदद करना चाहिए उनके साथ जोड़ना चाहिए
पूर्व प्रधान हारून सैफी ने कहा चौधरी साहब के सिद्धांतों पर चलना चाहिए देश और प्रदेश की सरकार ने जनता को जो बदहाल कर रखा है करोना के नाम पर किसान बिल के नाम पर लॉकडाउन के नाम पर हम लोग और आप लोगों को बहुत जागरूक होने की जरूरत है केंद्र और प्रदेश सरकार जनता के हित में नहीं है वह किसी के हित में नबहीं है 2022 में आने वाले विधानसभा चुनाव में आप सब लोग समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाएं
गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष हाजी मन्नू कुरैशी महासचिव धर्मेन्द्र यादव सरताज आलम अंसारी हारून सैफी कुशल यादव क़ासिम उल हक जहाँ उल्ला खान सिद्दीक कुरैशी हाजी इशरत लुकमान खान करीम खान शाहिद गामा असलम खान सरवर मिर्ज़ा शाहनवाज अनवर शालनी सक्सेना हसीन जमाल फरमान किंग अनस अंसारी अमान खान दानिश मिर्जा अनस समशी शान सिद्दीकी शहजाद हुसैन उस्मान अली अजीम खान बदुद खान अनित भटनागर विनोद विकल आतिफ सुल्तान शहजाद कुरैशी नाजिम अकरम मलिक भूरे कुरेशी आदि थे।