थॉमस कुक इंडिया का घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 20 करोड़ रुपये…
नई दिल्ली, 28 मई । यात्रा सेवा प्रदाता थॉमस कुक इंडिया ने महामारी की वजह से वर्ष 2020-21 की मार्च तिमाही में अपना एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 20.23 करोड़ रुपये होने की सूचना दी है। थॉमस कुक ने बृहस्पतिवार को देर रात एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 13.90 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन से होने वाली कुल आय 401.64 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,109.02 करोड़ रुपये थी। थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) ने कहा कि वर्ष 2020-21 में, कंपनी ने पिछले वर्ष हुए 17.65 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले इस बार 295.19 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। इसमें कहा गया है कि वर्ष के दौरान परिचालन से होने वाली कुल आय 945.74 करोड़ रुपये रही जो वर्ष 2019-20 में 6,948.30 करोड़ रुपये थी। टीसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक माधवन मेनन ने कहा, ‘‘हम पहले से ही वैश्विक स्तर पर संक्रमण दर में कमी और चुनिंदा देशों में यात्रा को फिर से खोलने के साथ सकारात्मक संकेत देख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह इस क्षेत्र के पुनरुद्धार के लिहाज से अच्छा है, भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर से कारोबार के शुरू होने के संकेत संभवतः 2021-22 की तीसरी तिमाही के आसपास हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….