जनपद में एक जून से 18 साल से ऊपर वालों को लगेगा कोविड टीका…
युवा वर्ग आगे आए और टीकाकरण कराए – मुख्य चिकित्सा अधिकारी…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: जनपद में कोरोना संक्रमण की गति धीमी हुई है लेकिन किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है । इसलिए सभी को सतर्क रहना होगा , एक जून से जनपद में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है, इस अभियान में युवा वर्ग आगे आकर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और टीकाकरण स्वयं कराएं और दूसरों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी डी भिरोरिया का।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- युवा वर्ग को टीकाकरण में दिलचस्पी दिखानी चाहिए जिससे आने वाले समय में संक्रमण से बचा जा सके | इसलिए युवा वर्ग बारी आने पर टीकाकरण जरूर कराएं। उन्होंने बताया 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए भी टीकाकरण केंद्रों पर अलग से सेशन चलाये जाएंगे और उन लोगों का भी टीकाकरण निरंतर चलता रहेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया – ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार सामग्री पहुंचाई गई है। गांव में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें वहां के प्रधान, ग्राम सभा सदस्य, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी मिलकर चौपाल लगाएंगे और ग्रामीणवासियों को टीकाकरण के महत्व को बताएंगे । इसके साथ ही युवा वर्ग को टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और टीकाकरण संबंधित भ्रांतियों को दूर किया जाएगा।
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के टीकाकरण के लिए पूरी हुई तैयारी
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्येंद्र यादव टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में शुरू से प्रयासरत हैं | उनका प्रयास है कि जनपद में टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा लोग कराएं । उन्होंने बताया – एक जून के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं । इस वर्ग में सर्वाधिक युवा शामिल हैं और मैं आशा करता हूं युवाओं में टीकाकरण के प्रति उत्साह है, वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर टीकाकरण कराएंगे। टीकाकरण को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पुख्ता हैं, कोल्ड चेन को बनाए रखने के साथ ही सभी केंद्रों पर टीका उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग क्रमबद्ध ढंग से अपना कार्य कर रहा है।
डॉ यादव ने कहा – निश्चित रूप से आने वाले समय में युवाओं का उत्साह देखने लायक होगा और मैं सभी युवा वर्ग से अपील करता हूं कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं। इसके साथ ही जो लोग रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं वह उन लोगों की मदद करें। सभी केन्द्रों पर टीकाकरण सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा।
ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी :
ऑनलाइन प्रक्रिया में टीका पंजीकरण कराने के बाद मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी कोड को टीकाकरण केंद्रों पर बताने के बाद ही टीका लगाया जाएगा | इसके अलावा जनसेवा केंद्रों पर जाकर वह लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं , जिनके पास रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं है। इसके अलावा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों के साथ न्यायालय कर्मी, मीडिया कर्मी और सरकारी कर्मचारियों के लिए अलग से टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…