भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.8 अरब डॉलर का इजाफा…
मुंबई, 29 मई । भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 21 मई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान 2.865 अरब डॉलर का इजाफा देखा गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साप्ताहिक सांख्यिकीय पूरक के अनुसार, 14 मई को समाप्त सप्ताह के लिए रिपोर्ट किए गए 590.028 अरब डॉलर से भंडार बढ़कर 592.894 अरब डॉलर हो गया।
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा संपत्ति , स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश की आरक्षित स्थिति शामिल है। साप्ताहिक आधार पर, विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक एफसीए 1.649 अरब डॉलर बढ़कर 548.519 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इसी तरह देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.187 अरब डॉलर बढ़कर 37.841 अरब डॉलर हो गया है। इसके अलावा, एसडीआर मूल्य 70 लाख डॉलर बढ़कर 1.513 अरब डॉलर हो गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….