होटल में पार्टी बना रहे युवक- युवतियों पर रिपोर्ट दर्ज…

होटल में पार्टी बना रहे युवक- युवतियों पर रिपोर्ट दर्ज…

3 गिरफ्तार…

गाजियाबाद। एक होटल में पार्टी बना रहे युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने मामले में दो युवती समेत पांच के खिलार्फ रिपोर्ट दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया। ग्रामीणों ने होटल में अनैतिक कार्य का आरोप लगाते जमकर हंगामा किया। एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम असालतनगर गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी कि त्यागी होटल में कोरोना कफ्र्यू के दौरान कुछ युवक-युवती पार्टी कर रहे है। सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी और उन्होंने होटल को घेर कर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि होटल में अनैतिक कार्य होता है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवती, दो युवक व होटल संचालक को हिरासत में लिया। एसएचओ ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू उल्लघंन व महामारी एक्ट की धाराओं में होटल संचालक नरेश त्यागी, मनोज शर्मा निवासी नंदग्राम व शिवा निवासी डिफैंस कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने होटल को बंद कर दिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…