UPPSC भर्ती घोटाला: CBI को तत्काल अभियोजन स्वीकृति की मांग…
लखनऊ 28 मई। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले में सीबीआई द्वारा मांगी गयी अभियोजन स्वीकृति अविलंब प्रदान किये जाने की दुबारा मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच में सीबीआई ने अपर निजी सचिव (उत्तर प्रदेश सचिवालय) भर्ती, 2017 में बड़ा घोटाला पाते हुए 30 दिसंबर 2020 को एसीएस होम से पीसीएस अफसर तथा आयोग के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ, कंप्यूटर विभाग के प्रभारी गिरीश गोयल, कंप्यूटर एनालिसिस्ट एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मांगी थी।
अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अभियोजन स्वीकृति के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सभी जाँच एजेंसियों के प्रमुख की एक स्पेशल टास्क फ़ोर्स बनायीं गयी है तथा अधिकतम 60 दिवस में निर्णय लेने को कहा है इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भर्ती घोटाले के आरोपियों को बचाया जा रहा है और अब तक अभियोजन स्वीकृति नहीं दी गई है जिससे सीबीआई जांच प्रभावित हो रही है।
अतः उन्होंने तत्काल अभियोजन स्वीकृति देने की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…