उपखनिजों के परिहार स्वीकृत किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी कार्यवाही करें…
लखनऊ 28 मई। निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश डॉ० रोशन जैकब ने समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह उपखनिज साधारण बालू /मोरम/ बजरी /बोल्डर आदि के खनन परिहार स्वीकृत किए जाने के संबंध में प्रस्तावित /प्रक्रियाधीन ई -निविदा /ई- नीलामी/ ई -निविदा सह ई-नीलामी की कार्यवाही संपन्न करना सुनिश्चित करें। डा० जैकब ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियो को जारी दिशा निर्देशों में कहा है कि वह उप खनिजों व्यवस्थापन हेतु प्राथमिकता के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की
जाए ।
ज्ञातव्य है कि विगत 20 अप्रैल को जनपदों में उप खनिज, साधारण बालू /मोरम /बजरी/बोल्डर आदि के खनन परिहार स्वीकृत किए जाने के संबंध में प्रस्तावित/ प्रक्रियाधीन ई-निविदा /ई -नीलामी /ई-निविदा सह ई-नीलामी की कार्रवाही को स्थगित कर दिया गया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…