बच्चों के लिए यूट्यूब को ऐसे बनाएं सेफ, फॉलो करें ये जरूरी स्टेप्स…
यूट्यूब विडियो कंटेंट देखने के लिए सबसे अच्छे प्लैटफॉर्म्स में से एक है। इसके बेहद पॉप्युलर होने के चलते यूट्यूब विडियोज देखने के लिए बच्चे और किशोर भी इस प्लैटफॉर्म पर आते हैं। ऐसे में बहुत से ऐसे विडियो उनके सामने पड़ जाते हैं जो उन्हें नहीं देखने चाहिए। यह साफ है कि यूट्यूब पर मौजूद विडियो हर उम्र के लोगों के लिए ठीक नहीं हैं और खासकर जब बात बच्चों या किशोरों की हो। वैसे तो यूट्यूब का एक किड्स वर्जन भी है लेकिन कई बार इसपर भी बच्चों के न देखने लायक विडियोज दिखने के मामले सामने आए हैं।
यूट्यूब किड्स ऐप पर कई अच्छे और काम के फीचर्स मौजूद हैं जिनकी मदद से पैरंट्स तय कर सकते हैं कि उनके बच्चे क्या देखेंगे या कौन से विडियोज ऐप में नहीं दिखने चाहिए। इसी तरह पैरंट्स को यह भी पता चलता है कि उनके बच्चे किस तरह के विडियो देख रहे हैं या पसंद करते हैं। बहुत से विडियो ऐसे होते हैं, जिनमें हिंसा दिखाई गई होती है और बच्चों पर उनका बुरा असर पड़ सकता है। इसी तरह आपत्तिजनक विडियो भी ऐप पर न दिखें इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स बदल देनी चाहिए।
सबसे जरूरी कदम एक पासकोड सेट करना है, जिसकी मदद से आप सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। अगर आपने पासकोड सेट नहीं किया है तो बच्चे खुद भी सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। अब आपको सेटिंग्स में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे। ऐप में सेटिंग्स अलग-अलग हो सकती हैं और कैश के अलावा सारा ऐप डेटा क्लियर हो जाए इसके लिए ऐप को फोन में नए सिरे से इंस्टॉल करना बेहतर होता है। यह ऐप पहले से इंस्टॉल हो तो हटाकर फिर री-इंस्टॉल करें।
अब ये स्टेप्स फॉलो करें,
– ऐप को इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें।
– अब ‘गेट स्टार्टेड’ बटन पर टैप करें।
– यहां अपना (पैरंट्स का) जन्म वर्ष एंटर करें।
– अब पेज के दाईं ओर बने ऐरो आइकन पर टैप करें।
– यहां गूगल अकाउंट से साइन-इन करें।
– इतना होने के बाद बच्चे का नाम, उम्र और जन्म का महीना डालने के बाद नेक्स्ट पर टैप करें।
– यहां सबसे नीचे दिख रहे ‘सर्च ऑफ’ बटन पर टैप करें। इससे बच्चे ऐप में विडियो सर्च नहीं कर सकेंगे।
– एकबार इतना होने के बाद दाईं ओर सबसे नीचे दिख रहे ‘लॉक’ आइकन पर टैप करें और आसान से मैथ्स के सवाल का जवाब लिखकर ‘सेटिंग्स’ ऑप्शन पर टैप करें।
– यहां प्रोफाइल सेलेक्ट करें और ‘एप्रूव्ड कंटेंट ओनली’ टॉगल को ऑन कर दें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….