पुरवा की नवनिर्वाचित प्रधान दिव्या सिंह का गांव में साफ-सफाई पर विशेष जोर…

पुरवा की नवनिर्वाचित प्रधान दिव्या सिंह का गांव में साफ-सफाई पर विशेष जोर…

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कराया सैनिटाईज: बीडियो संस्कृता मिश्रा का मिल रहा पूरा सहयोग…

मलिहाबाद (लखनऊ)। कोरोना संक्रमण का प्रकोप शहरों में ही नहीं अब गांवों में भी अपना असर दिखाने लगा है। जागरूक नवनिर्वाचित प्रधानों ने इसकी रोकथाम के लिए कमर कस ली है, इसी क्रम में मलिहाबाद विकासखंड के पुरवा ग्राम पंचायत की प्रधान दिव्या सिंह‌ गांव की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दें रहीं हैं।
बीडीओ डाॅ संस्कृता मिश्रा पहली बार प्रधान चुनी गईं दिव्या सिंह के कार्य में पूरा साथ दे रहीं हैं तथा हर संभव सामग्री उपलब्ध करा रहीं हैं। ग्रामीणों के अनुसार अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में बीडियो डाॅ संस्कृता मिश्रा लगातार भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का निदान करने का पूरा प्रयास कर रहीं हैं। ग्राम पंचायत पुरवा की प्रधान दिव्या सिंह ने गुरुवार को समितियों के गठन के बाद पंचायत में बृहद सफाई अभियान चलाया, जिसके तहत पूरे गांव मे सैनिटाईज कराया गया।
प्रधान बनी दिव्या सिंह ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता गांव की साफ सफाई एवं स्वच्छता पर है। इसीलिए प्राथमिकता के आधार पर सभी ग्रामवासियों को सुरक्षित माहौल देना है। इस दौरान दिव्या सिंह, उनके पति अंजू सिंह, बीडीओ डाॅ. संस्कृता मिश्रा व ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार मौजूद रहे। प्रधानपति अखिलेश सिंह “अन्जू सिंह” ने बताया कि पहली प्राथमिकता गांव को सुरक्षित रखने मेें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,