ट्रेन के आगे युवक ने कूदकर की आत्महत्या…
जानकारी के मुताबिक युवक कुछ दिनों से परेशान चल रहा था…
निगोहां थाना निगोहां क्षेत्र के पुरहिया के रहने वाले एक युवक ने बुधवार को ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बताया कि अजय अवस्थी का तिलक बीते अक्टूबर 2020 को हुआ था आने वाली 18 जून 2021 को विवाह होना था ।
ग्रामीणों के मुताबिक निगोहां क्षेत्र के पुरहिया निवासी 26 वर्षीय अजय अवस्थी उर्फ मंडन पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था , अगर ग्रामीणों की बात माने तो तिलक के बाद विवाह की तारीख ससुराल पक्ष से बार बार बढ़ाने से भी अजय परेशान रहता था , यह बात ग्रामीणों ने बताई ।
बुधवार की देर रात सेखपुरा गांव के समीप उसने रेलवे ट्रैक के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…