विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ज्योति बाबा का आह्वान…

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ज्योति बाबा का आह्वान…

कोरोना मुक्त हेतु 31 मई तंबाकू पान मसाला मुक्त कानपुर दिवस मनाए…ज्योति बाबा…

कानपुर 27 मई l विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को कोरोना मुक्त के लिए कानपुर तंबाकू पान मसाला धूम्रपान मुक्त कानपुर दिवस मनाए और इस दिन नशे का सेवन ना कर उससे बचे रूपये से 251 बेड का आईसीयू व वेंटीलेटर यूक्त हॉस्पिटल कानपुर को मिल सकता है जो कोरोना काल में और आने वाले तीसरी लहर के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकता है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया,उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा व वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति के संयुक्त तत्वाधान में ई- मीटिंग में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे बताया कि तंबाकू व उससे संबंधित उत्पादों के चलते प्रतिवर्ष आज दुनिया में एक करोड़ से काफी ज्यादा मौतें हो रही हैं सेकंड हैंड स्मोकिंग के कारण अकेले भारत में बीस लाख से ज्यादा लोग किसी न किसी गंभीर बीमारी के चपेट में आ जाते हैं इसीलिए 31 मई तंबाकू पान मसाला मुक्त दिवस मनाकर बचें रुपयो को कोरोना से जंग जीतने में खर्च करें l एक दिन के नशा मुक्त व्रत से 200 मेडिकल सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस का तोहफा भी हम शहर को दे सकते हैं l रवि शंकर हवेलकर् बी जे पी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए तंबाकू पान मसाला धूम्रपान ना कर हम लाखों रुपयों के महंगे नर्सिंग होम के इलाजो से बचकर परिवार को भुखमरी में जाने से रोक सकते हैं,इसलिए आओ सब मिलकर एक भारतीय के नाते 31 मई नशा मुक्त कानपुर दिवस में शिक्षा व स्व:स्फुर्ती से शामिल हो, जिसमें सब मिल बोलेंगे तंबाकू को ना जीवन को हाँ l प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुलहरे ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस बार की थीम है मैं तंबाकू छोड़ने का प्रण लेता हूं इसी आधार पर संस्था पूरे प्रदेश में अपने सहयोगियों के साथ तंबाकू मुक्त राष्ट्र महाशपथ लेगी l ई-मीटिंग का संचालन अमित गुप्ता व धन्यवाद गणेश गुप्ता प्रदेश महामंत्री ने दिया l अंत में ज्योति बाबा ने सभी को 31 मई नशा तंबाकू मुक्त कानपुर दिवस को सफल बनाने हेतु प्राण प्रण से जुट जाने की शपथ दिलाई l अन्य प्रमुख सहयोगी विमल माधव,रोहित कुमार,विमल कुशवाहा अनीता दुआ,संतोष मिश्रा गीता पाल इत्यादि थी l

रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…