ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली को मिली बच्‍चों की जॉइंट कस्‍टडी…

ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली को मिली बच्‍चों की जॉइंट कस्‍टडी…

ऐक्‍ट्रेस ने जज पर उठाए सवाल…

 

मुंबई, 27 मई । ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बीच बच्‍चों की कस्‍टडी के लिए बीते पांच साल से चली आ रही कानूनी लड़ाई पर बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने ब्रैड और एंजेलिना को बच्‍चों की जॉइंट कस्‍टडी सौंप दी है। एंजेलिना जोली ने 2016 में तलाक की अर्जी डाली थी, तभी से दोनों के बीच बच्‍चों की कस्‍टडी को लेकर भी लड़ाई शुरू हो गई थी। इस केस की सुनवाई के लिए एक प्राइवेट जज जॉन औडरकर्क को हायर किया गया था। जज ने ब्रैड के हक में फैसला सुनाया। हालांकि, एंजेलिना जोली ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है।

 

ब्रैड और एंजेलिना के हैं 6 बच्‍चे

एंजेलिना नहीं चाहती थीं कि ब्रैड को बच्‍चों की कस्‍टडी मिले। लेकिन अब कोर्ट के फैसले से ब्रैड पिट बहुत खुश हैं। उन्‍हें बच्‍चों के साथ अब ज्‍यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। बैड और एंजेलिना 6 बच्‍चों के माता-पिता हैं। इनमें से तीन उनके बायोलॉजिकल बच्‍चे हैं, जबकि 3 को उन्‍होंने गोद लिया था। कपल का सबसे बड़ा बच्‍चा मैडोक्‍स 19 साल का है, जिस पर यह फैसला लागू नहीं होगा।

 

एंजेलिना ने जज के फैसले पर जताई आपत्त‍ि

एंजेलिना जोली ने जॉइंट कस्‍टडी के फैसले पर कोई ऑब्‍जेक्‍शन नहीं दिया है, लेकिन वह इससे खुश नहीं हैं। हालांकि, कई दूसरे मामलों के कारण वह ब्रैड पिट से कानूनी लड़ाई अभी जारी रखेंगी। जज जॉन औडरकर्क ने प्रोफेशनल इवैलुएटर्स और थेरेपिस्‍ट्स जैसे तमाम लोगों की गवाही के बाद अपना फैसला सुनाया।

 

नहीं दी गई बच्‍चों को गवाही की इजाजत

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेलिना ने जज जॉन औडरकर्क की आलोचना की है। रिपोर्ट में अदालत की फाइलिंग का हवाला देते हुए कहा गया है , ‘जस्‍ट‍िस औडरकर्क ने एंजेलिना जोली को निष्पक्ष सुनवाई से वंचित कर दिया। अनुचित रूप से बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के लिए तमाम जरूरी सबूतों को ध्‍यान में नहीं रखा गया जो उनके मामले को ज्‍यादा मजबूती से रखते थे।’ जज ने सुनवाई के दौरान बच्‍चों की गवाही की इजाजत नहीं दी। एंजेलिना ने इसका भी विरोध किया है।

 

ब्रैड के वकील ने जताई खुशी

दूसरी ओर, एंजेलिना की इस कोर्ट फाइलिंग पर ब्रैड पिट के वकील ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘जस्‍ट‍िस औडरकर्क ने पिछले छह महीनों में पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से एक व्यापक कार्यवाही की है और विशेषज्ञों और संभावित गवाहों की सुनवाई के बाद ही इस फैसले और आदेश पर पहुंचे हैं।’

 

2005 में फिल्‍म के सेट पर हुआ था प्‍यार, 2014 में की शादी

ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली साल 2005 में फिल्‍म ‘मिस्‍टर एंड मिसेज स्‍म‍िथ’ के सेट पर मिले थे। यहीं से दोनों को प्‍यार हुआ था और 2014 में लंबे समय तक लिव-इन में साथ रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि, शादी के दो साल बाद ही दोनों ने तलाक का फैसला ले लिया। हालांकि, दोनों का अभी तक तलाक नहीं हुआ है, लेकिन 2019 में कोर्ट ने उन्‍हें ‘सिंगल’ स्‍टेटस दे दिया है।

 

ब्रैड की दूसरी, एंलेलिना की तीसरी शादी

ब्रैड पिट की यह दूसरी शादी है। इससे पहले ब्रैड पिट ने ‘फ्रेंड्स’ फेम जेनिफर एनस्‍टन से शादी की थी। जबकि एंजेलिना जोली की यह तीसरी शादी है। कभी ‘कपल गोल्‍स’ देने वाले इन सिलेब्रिटीज ने आपसी रिश्‍तों पर कभी खुलकर बात नहीं की है। हालांकि, बीते दिनों एक इंटरव्‍यू में एंजेलिना ने इतना जरूर कहा कि परिवार की भलाई के लिए ही उन्‍होंने ब्रैड पिट को छोड़ने का फैसला किया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….