सीएमओ को भेंट किये जीवन रक्षक इंजेक्शन…

सीएमओ को भेंट किये जीवन रक्षक इंजेक्शन…

कोरोना से जंग में खेकडा के उद्यमी, व्यापारी व दानी लोग मदद को आगे आ रहे है…

कस्बे की ओएमएस फाउंडेशन संस्था ने सीएमओ कार्यालय जाकर उन्हें जीवन रक्षक इंजेक्शन और अन्य सामग्री भेंट की। इस समय कोरोना महामारी चरम पर है। बागपत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस जंग को लड रहा है। ऐसे में दवा और आवश्यक सामग्री दान देने के लिए भी लोग आगे आ रहे है। व्यापारी अमित जैन, उद्यमी सुरेश अग्रवाल, उद्यमी प्रवीण कुमार जैन, मुकेश गुप्ता, प्रदीप नैन, प्रासुक जैन, अक्षत जैन, लाला बलबीर जैन फाउंडेशन आदि दान कर चुके है। अब खेकडा की समाजसेवी संस्था ओएमएस फाउंडेशन के व्यापारी अमित जैन, दीपा जैन, स्वाति जैन, शुभि जैन, रीना, नीलम, उर्मिला जैन, अनुपमा जैन सीएमओ कार्यालय पहुचे और कोविड अस्पतालों के लिए 100 एन-95 मास्क, 10 एमएल की 100 सीरिंज, 50 फेस शील्ड और जीवन रक्षक 300 इंजेक्शन दान दिए। सीएमओ डॉ आरके टंडन ने ये दान स्वीकार करते हुए उनका आभार जताया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ अरविंद मलिक, स्टेनो सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

पत्रकार विवेक जैन की रिपोर्ट…