नेटवर्क सर्वर के समस्या की मार झेल रहा डाकघर सिद्धार्थनगर…

नेटवर्क सर्वर के समस्या की मार झेल रहा डाकघर सिद्धार्थनगर…

घंटों खड़े रहकर खाली हाथ लौटते हैं डाकघर से उपभोक्ता…

सिद्धार्थनगर ।। पिछले कई दिनों से जहां नेटवर्क की समस्या जगह जगह उपभोक्ताओं व आम जनमानस को परेशान कर रही है ,वहीं डाकघर में भी नेटवर्क की समस्या उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बन रही है । पिछले दिनों डाकघर में जमा और निकासी पैसे के लिए उपभोक्ता घंटों लाइन में खड़े रहे लेकिन नेटवर्क सर्वर ना होने के कारण उन्हें घंटों खड़े रहने के बाद भी मायूस लौटना पड़ा । कोरोना महामारी के इस दौर में जहां उपभोक्ता व अन्य लोग जल्द से जल्द अपना काम निपटा कर घरों को लौट जाना चाहते हैं, वही नेटवर्क की समस्या डाकघर व अन्य स्थानों पर उपभोक्ताओं को घंटों खड़े रहने पर मजबूर कर देती है। वहीं दूसरी समस्या डाकघर में रजिस्ट्री ना होने की भी है। पिछले कई सप्ताह से डाकघर में रजिस्ट्री बंद है और समाचार लिखे जाने तक रजिस्ट्री प्रारंभ होने का कोई सही जवाब नहीं मिला। गौरतलब बात यह है कि जहां नेटवर्क के देर सवेर आने से डाकघर में अन्य काम हो रहे हैं, वही रजिस्ट्री ना होना एक बड़ी समस्या बनी हुई है और इसका किसी भी कर्मचारी के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं है की डाकघर में रजिस्ट्री का काम कब शुरू होगा।।

पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…