मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड संक्रमण के दौरान आम जन मानस को…
बेहतर एवं सर्वसुलभ चिकित्सा सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये…
लखनऊ 25 मई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड संक्रमण के दौरान आम जन मानस को बेहतर एवं सर्वसुलभ चिकित्सा सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाय कि निजी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सकों द्वारा रेडियों डायग्नोस्टिक सेन्टरों को संदर्भित एच0आर0 सी0टी0 स्कैन की जांच करने हेतु निर्धारित जांच शुल्क से अधिक न वसूला जाय।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, कानपुर नगर व वाराणसी एवं समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है। उन्होंने निर्देशों में कहा है कि निजी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सकों द्वारा रेडियों डायग्नोस्टिक सेन्टरों को संदर्भित एच0आर0 सी0टी0 स्कैन की जांच करने हेतु निर्धारित जांच शुल्क से अधिक वसूलने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये कहा है।
उल्लेखनीय है कि एच0आर0 सी0टी0 स्कैन की जांच शुल्क क्रमशः 16 स्लाइस तक 2 हजार रूपये, 17 से 64 स्लाइस तक 2250 रूपये व 64 से अधिक स्लाइस पर 2500 रूपये निर्धारित है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…