मलिहाबाद विकासखंड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को दिलाई गई…

मलिहाबाद विकासखंड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को दिलाई गई…

  पुरवा ग्राम की प्रधान दिव्या सिंह पति के साथ 👆

कसमंडीखुर्द के प्रधान को भी दिलाई गई शपथ 👆

सदस्यों के न होने से 11 प्रधान की नही हुई शपथ: सलीम उर्फ शेखू ने भी ली शपथ…

मलिहाबाद (लखनऊ)। नवनिर्वाचित प्रधानों को अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलायी गयी। विकासखण्ड मलिहाबाद की 56 ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को आज वर्चुअली तरीके से शपथ दिलायी गयी। शेष बची 11 ग्राम पंचायतों के दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य न होने से प्रधानों को शपथ नहीं दिलायी गयी।
विकासखण्ड मलिहाबाद में कुल 67 ग्राम पंचायतें हैं, जिसमें से 56 ग्राम पंचायतों में सचिवों एवं ब्लाक के अधिकारियों ने नव निर्वाचित प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी।सांसद कौशल किशोर के ट्विट के बाद से विवादों के घेरे में आये ग्राम पंचायत कसमण्डी खुर्द के नव निर्वाचित प्रधान सलीम उर्फ शेखू को भी सहायक विकास अधिकारी (कृषि) रामऔतार गुप्ता एवं सचिव ने शपथ दिलायी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत ढेढ़ेमऊ की प्रधान बीना कनौजिया, ग्राम पंचायत पुरवा की प्रधान दिव्या सिंह, ग्राम पंचायत फिरोजपुर की प्रधान परवीनजहां, ग्राम पंचायत रसूलपुर के प्रधान रामपाल यादव ने अपने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली।
विकासखण्ड की 11 ग्राम पंचायतों बिराहिमपुर, अहमदाबाद कटौली, बदौरा, सेधारवा, गोसवा, टिकैतगंज, जौरिया, हटौली, शेरपुर भौसा, बड़ी गढ़ी व तिलसुवा मे दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य न होने से यहां के नवनिर्वाचित प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह नहीं हो सका।

पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,