सीआरपीएफ जवान को गोली मारकर हत्या…
डेहरी ऑन सोन। बिहार में रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र चौधरी (38) छुट्टी पर बलिगाव गांव स्थित अपने घर आया हुआ था। सोमवार की रात वह मध्य विद्यालय के समीप अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था तभी गांव के ही रामदरश चौधरी का पुत्र छोटू चौधरी अपने एक साथी के साथ वहां आकर बैठ गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस हो गयी। इसके बाद छोटू चौधरी ने सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…