डीजे बजाने के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या…
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात बारात में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हड़कम्प मच गया। हत्या का आरोपी मौके से फरार हो गया। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पीरानगर में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन था। जहां बारात में डीजे बजाने के दौरान सचिन मिश्रा अंशु की गोली मारकर की हत्या कर दी गयी। आरोप है कि पीरानगर गाँव के पूर्व प्रधान पुत्र आकाश सिंह ने अपने साथियों के साथ गोली मारकर हत्या की। रास्ते से जा रहे हरीलाल पटेल को भी गोली लगी, जिसको इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया है। हत्या के बाद से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गांव में भारी पुलिस बल मौजूद है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…