कोरोना संक्रमण से घबरा बिल्डर ने माँ के लिए…
चांद पर खरीदा प्लाॅट…
सहारनपुर, 24 मई। पृथ्वी पर बढ़ते कोरोना संक्रमण से डरकर सहारनपुर के एक बिल्डर ने अपनी मां के लिए चांद पर प्लाट खरीदा है। बिल्डर ने आनलाइन बिड में शामिल होकर पांच लाख रुपए में प्लाट खरीदा। लूना सोसाइटी इंटरनेशनल ने प्लाट की रजिस्ट्री और गूगल नक्शा भी बिल्डर को आनलाइन भेजा है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के हकीकतनगर निवासी अश्विनी सुखीजा उर्फ आशु कंस्ट्रक्शन का कार्य करते हैं। वह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में फ्लैट बनाकर बेचते हैं। वह धरती पर बढ़ते कोरोना संक्रमण से परेशान थे। बिल्डर ने बताया कि चांद पर प्लाट बेचने के लिए लुना सोसाइटी इंटरनेशनल की कुछ दिन पहले बिड हुई थी। आनलाइन बिड में उन्होंने भी हिस्सा लिया। एक एकड़ के प्लाट के लिए उन्होंने पांच लाख रुपए आनलाइन भेजे। आनलाइन पैसे भेजने के बाद सोसाइटी ने अब उन्हें आनलाइन रजिस्ट्री व गूगल नक्शा भेजकर प्लाट का मालिकाना हक दिया है। चांद पर प्लाट मिलने के बाद बिल्डर की मंशा वहां पर अपनी मां के लिए वहां फ्लैट बनाने की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…