तहसील परिसर में ढहाए गए भवन की वीडियो बना रहे लखनऊ के पांच युवक गिरफ्तार…

तहसील परिसर में ढहाए गए भवन की वीडियो बना रहे लखनऊ के पांच युवक गिरफ्तार…

  “हिंद वतन समाचार” पर शुक्रवार को चली खबर 👆

जेल भेजा गया: डीएम/एसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा बढ़ाई गई…

भीम आर्मी ने बताया हाईकोर्ट की अवमानना…

लखनऊ/बाराबंकी। राजधानी से सटे जिले बाराबंकी की रामसनेहीघाट तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी के आवास के सामने स्थित निर्मित भवन (जिला प्रशासन के अनुसार अवैध रूप से निर्मित इकाई) 100 वर्ष पुरानी मस्जिद (सुन्नी वक्फ बोर्ड के अनुसार) को कथित रूप ध्वस्त किए जाने के बाद से तहसील परिसर व उसके आसपास अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है तथा पूरे जिले में एवं एलआईयू व पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिसकर्मियों को चकमा देकर तहसील परिसर पहुंचकर संदिग्ध रुप से वीडियोग्राफी कर रहे लखनऊ के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार रामसनेहीघाट थाने में तैनात उप निरीक्षक महेंद्र सिंह को राजस्व निरीक्षक नानक सरन व कुछ लेखपालों ने सूचना दी कि कुछ युवक ढहाए गए भवन, तहसील परिसर व उप जिलाधिकारी आवास की वीडियो बना रहे हैं। इस सूचना पर जब उन्होने मौके पर पहुंचकर वीडियो बना रहे युवकों से पूछताछ की तो वे उनसे बहस करने लगे तथा मारपीट का प्रयास किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सचिदानंद राय युवकों को थाने ले गए जहां से लिखापढ़ी के बाद बरफखाना, ठाकुरगंज-लखनऊ के मो. मतीन, मो. साद एवं सुलेमान, नई बस्ती, हुसैनगंज-लखनऊ के अहमद खान व यासीनगंज,कैमपवैल रोड-लखनऊ के मो. कामिल को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवकों की गतिविधियां काफी संदिग्ध थीं तथा वीडियोग्राफी किए जाने का कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। ये लोग बैंगनआर कार से कल दिन में बनीकोडर बैरियर पर पहुंचे थे और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से तहसील में लेखपाल से मिलने की बात कहकर कार वहीं खड़ी कर चले गए थे। जिलाधिकारी आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने तहसील परिसर का जायजा लिया व सुरक्षा बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उधर भवन ढहाए जाने के मामले में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी की ओर से एडवोकेट वसी हैदर, हरिनंदन सिंह व शिवबरन सिंह ने राष्ट्रपति के नाम से संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को देकर भवन ढहाए जाने को हाईकोर्ट की अवमानना बताते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है तो दूसरी ओर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने लखनऊ से आए पांच युवकों की गिरफ्तारी के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है। (22 मई 2021)

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,