गूगल मीट के माध्यम से सभी थानों से की गयीं विडियों कान्फ्रेन्सिग…
मोबाइल एप (C-PLAN) एप का ASP ने पुलिस अधिकारियों को कराया अवगत…
सिद्धार्थनगर ।। पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के सभी थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर के साथ गूगल मीट के माध्यम से विडियों कान्फ्रेन्सिग कर, उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा विकसित कम्युनिकेशन प्लान मोबाइल एप (C-PLAN) एप के संबंध में अद्यतन कराने हेतु प्रत्येक गांव के बीट पुलिस अधिकारी (आरक्षी,,मु0आरक्षी), वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान, प्रधान प्रत्याशी (रनर 1), व गांव के 06 अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं गांव के ग्राम प्रहरी के नाम एवं मोबाइल नम्बर इत्यादि जोड़ने हेतु तथा तक सभी गांव में S-10 (संभ्रांत-10) का गठन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । एप से जुड़े हुए समस्त S-10 सदस्यों द्वारा गांव,थाना,जनपद की छोटी से छोटी घटनाओं,सूचनाओं,अफवाहों, छोटे-मोटे विवादों का समाधान,साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाना, झूठी भ्रामक बातों का खण्डन करना, जनता व पुलिस के बीज की दूरी कम करना, घटना की तत्काल जानकारी पुलिस को प्रदान करना तथा पर्यावरण, साफ-सफाई को बढावा देना होगा ।।
पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…