पार्थ सुसाइड व ट्वीट डिलीट पर FIR की मांग…

पार्थ सुसाइड व ट्वीट डिलीट पर FIR की मांग…

लखनऊ 21 मई। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ0 नूतन ठाकुर ने सोशल मीडिया सेल के पार्थ श्रीवास्तव द्वारा कल की गयी आत्महत्या तथा उसके बाद उनके ट्वीट को डिलीट किये जाने के मामले में एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि पार्थ द्वारा एक सुसाइड नोट भी लिखा गया था, जिसमे उन्होंने अपने दो सहयोगियों शैलजा तथा पुष्पेन्द्र को अपने सुसाइड के लिए पूरी तरह उत्तरदायी बताया है।
साथ ही पार्थ द्वारा अपना सुसाइड नोट अपने ट्विटर हैंडल @ParthSrivastav6 से सूचना निदेशक शिशिर को टैग करते हुए पोस्ट किया गया था किन्तु यह ट्वीट उनकी आत्महत्या के बाद उनके परिवार से बाहर के किसी अन्य व्यक्तियों द्वारा डिलीट किया गया है और अब यह ट्वीट उनके ट्वीटर अकाउंट पर उपलब्ध नहीं है, जो एक गंभीर आपराधिक कृत्य है तथा एक बड़े षडयंत्र की ओर इंगित करता है। अतः अमिताभ तथा नूतन ने मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…