*मुख्यमंत्री का फर्जी ओएसडी बनकर अधिकारियों से ठगी/वसूली करने वाले 4 लोग गिरफ्तार…..*

*मुख्यमंत्री का फर्जी ओएसडी बनकर अधिकारियों से ठगी/वसूली करने वाले 4 लोग गिरफ्तार…..*

*पकड़े गए लोगों में न्याय विभाग का निलंबित सहायक समीक्षा अधिकारी भी शामिल*

*14 मोबाइल, चेकबुक, एटीएम कार्ड व हुण्डई कार बरामद: दो करोड़ की कर चुके ठगी*

*लखनऊ।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फर्जी ओएसडी बनकर लोगों एवं अधिकारियों से ठगी/वसूली करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार लोगों को आज शाम एसटीएफ ने सचिवालय के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में न्याय विभाग का निलंबित सहायक समीक्षा अधिकारी भी शामिल है। यह गिरोह विभिन्न विभागों के अधिकारी के नाम से काल्पनिक जांच प्रकरण की धौंस जमाकर अब तक दो करोड़ से अधिक की ठगी/वसूली कर चुका है।
पिछले कुछ दिनों से यूपी के विभिन्न जिलों के अधिकारियों को सीएम योगी का फर्जी विशेष कार्याधिकारी बनकर काल्पनिक जांच की धौंस दिखाकर जबरन धन उगाही किए जाने की खबरें मिल रही थीं, जिसके बाद अपर मुख्य सचिव/गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद यूपी एसटीएफ के एडीजी ने गिरोह के लोगों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ के निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में टीम लगाई थी। गिरोह के सरगना प्रमोद कुमार दुबे उर्फ दयाशंकर सिंह उर्फ संतोष कुमार सिंह उर्फ बलजीत सिंह निवासी सोभनपुर-मैनपुरी, सचिवालय न्याय विभाग के निलंबित एवं ठगी में पूर्व में गिरफ्तार हो चुके अतुल शर्मा उर्फ मनोज कुमार सिंह निवासी अशोक विहार-खुर्रमनगर, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव निवासी अशरफनगर-राजाजीपुरम व राधेश्याम कश्यप निवासी मास्टर कन्हैया लाल रोड-ऐशबाग को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए लोगों के पास से 14 मोबाइल, 22 सिमकार्ड, 5 पासबुक, 6 चेकबुक, 2 पेनकार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 1 शापिंग कार्ड, बैंक में जमा 15 लाख रुपए की पर्चियां, सहायक समीक्षा अधिकारी का परिचय पत्र, हुण्डई आईटेन कार (यूपी 32सीबी/0961), बाइक (यूपी 32एचसी/2071), साढ़े 15 हजार रुपए समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए। पकड़े गए लोगों के खिलाफ एसटीएफ द्वारा हजरतगंज कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। (21 मई 2021)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*